हरदोई,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ में विपिन कुमार सोनी को लखनऊ मंडल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर किया गया स्वागत।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां (हरदोई) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुशील सिन्हा द्वारा कैरियर पब्लिक स्कूल मल्लावां से प्रबंधक विपिन कुमार सोनी को लखनऊ मंडल का उपाध्यक्ष एवं हरदोई व उन्नाव जनपद का जिला प्रभारी बनाए जाने पर विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षकों ने सम्मानित किया।संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विपिन कुमार सोनी को मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद मल्लावां में कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राम भरोसे गौर, व्यवस्थापक आकाश ओमर, मल्लावां पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरिपाल सिंह एवं जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों ने माला पहना कर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष विपिन कुमार सोनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ सन 1985 से लगातार मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरण सिन्हा के नेतृत्व में संघर्ष करता आ रहा है। हमारा प्रयास भी मंडल के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आने वाली समस्याओं दूर करने के लिए सदैव रहेगा। इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के सहयोग की विशेष अपेक्षा की जाती है।
इस मौके पर प्रबंधक हरिपाल सिंह एवं ज्ञानेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राम भरोसे गौर, व्यवस्थापक आकाश ओमर, शिक्षक लवकुश पटेल, विपिन यादव , रवि कुमार , अभय राठौर, दीपक कुमार, शिवम कुमार, आयुष पटेल ,अनुष्का शुक्ला, सुशीला देवी, रानी,शबा , उम्मेहानी, शिखा पटेल , नेहा , शिल्पी शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
