विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
*सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नववर्ष 2026 हेतु जिला पुलिस एम.सी.बी. की अपील*
नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था, शांति एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर श्रीमती रत्ना सिंह (IPS)के निर्देशानुसार जिला पुलिस एम.सी.बी. द्वारा जनहित में पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई है कि वे नववर्ष का जश्न पूरी जिम्मेदारी, संयम एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं।पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (IPS)द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नववर्ष के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, उपद्रव, यातायात नियम उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण एवं कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्देशों के पालन हेतु जिलेभर में पुलिस बल की तैनाती कर विशेष निगरानी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जारी पोस्टर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया है कि:-
()सार्वजनिक उपद्रव के अंतर्गत सड़कों अथवा पुलों पर केक काटना या भीड़ जमा करना प्रतिबंधित है।
()लापरवाही से वाहन चलाना, स्टंटबाजी एवं ट्रिपल राइडिंग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
()नशे की हालत में वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए जाएंगे।
()बिना अनुमति डीजे या तेज साउंड सिस्टम बजाना प्रतिबंधित है, जिससे ध्वनि प्रदूषण न हो।
()हुड़दंग, अशोभनीय व्यवहार अथवा शांति भंग करने पर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
नववर्ष के दौरान पूरे जिले में पुलिस टीम सतत गश्त पर रहेंगी तथा किसी भी प्रकार के नियम उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस द्वारा आम नागरिकों को संदेश दिया गया है
"खुशी के साथ जश्न मनाएं, डर के साथ नहीं".
