*जगतपाल सिंह लोकेशन संभल वहजोई*
*जनपद में बिना परमिशन के नशा मुक्ति केंद्र चला तो होगी कार्रवाई...... पुलिस अधीक्षक*
*सम्भल ( बहजोई) 17 दिसंबर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एनकॉर्ड से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बैठक के प्रमुख बिन्दुओं के विषय में पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्रदान की।
मानस पोर्टल एवं समग्र भारत में ड्रग्स की शिकायतों हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 1933 के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पम्पलेट छपवाते हुए हर थाना, चौकी एवं स्कूल विद्यालयों में चस्पा किया जाए और उन्होंने कहा कि जनपद के प्रमुख चौराहा पर भी चस्पा करते हुए प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक ने हेल्पलाइन नंबर की मॉनिटरिंग के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1933 की समीक्षा अति आवश्यक है, इस पर जनपद सम्भल से कितनी शिकायतें आती हैं। और किसके आधार पर उनका निस्तारण किया जाता है और कितनी शिकायतों का निस्तारण किया गया उसके विषय में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
व्यापार कर एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से राजमार्ग तथा अन्य जनपद से आने वाले मार्गों पर चैकिंग के समय अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों की जांच के संबंध में चर्चा की गयी।जनपद के समस्त मैडिकल स्टोरों के साथ मनः प्रभावी औषिधि के डॉक्टर द्वारा मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन पर एक सप्ताह की ही दवाई लिखने के बिन्दु पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इंजेक्शन सिरीज़ के माध्यम से ड्रग्स आदि लेने के बिन्दु को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं यथा गायत्री परिवार तथा ब्रहमकुमारी प्रजापिता आदि के द्वारा जनपद में एक युद्ध नशे के विरुद्ध के प्रचार प्रसार को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज पर विशेष फोकस करते हुए वहाँ जागरुकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। बाल संसद एवं प्रहरी क्लब पर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ब्रहमकुमारी प्रजापिता संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा राजघाट बबराला के पास घाट पर साफ सफाई को लेकर कहा जिसपर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ब्रहमकुमारी प्रजापिता संस्था के द्वारा तीन लोगों को बैठक में बुलाया गया जिन्होंने नशा को त्याग दिया और अच्छे रास्ते पर चल रहे हैं उन लोगों से पुलिस अधीक्षक ने वार्ता की और उनका नशा मुक्त होने पर बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा आप और लोगों को भी प्रेरित करें जिससे वह नशा को छोड़ दें और अपने परिवार के साथ अच्छा जीवन यापन करें।
जिन लोगों ने नशा छोड़ा है उनके नाम भी निम्नलिखित है रमेश कुमार ग्राम बिसार, कमलकांत बहजोई, महेश कुमार बहजोई,
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी बिना परमिशन के नशा मुक्ति केंद्र ना चले इसको प्रत्येक दशा में देख ले नहीं तो करवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन सहित समस्त आबकारी निरीक्षक, औषधि निरीक्षक जयेन्द्र कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं ब्रहम कुमारी प्रजापिता संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थिति रहे।



