*जगतपाल सिंह लोकेशन संभल*
*परिवहन आयुक्त के निर्देश पर निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे राजेश कुमार*
*एआरटीओ कार्यालय का भी किया निरीक्षण*
*घने कोहरे में वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचाने के एआरटीओ को दिए निर्देश*
सम्भल। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह के द्वारा अधिकारियों को शीतकालीन भ्रमण के दिये गये निर्देशों के कम में उप संभागीय परिवहन कार्यालय संभल का निरीक्षण संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की गई, साथ ही बकाया की गाड़ियों को नोटिस व वसूल पत्र प्रेषित करने तथा लम्बे समय से थानों में निरूद्ध वाहनों की नीलामी की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। शीत ऋतु में विशेष अभियान चलाकर, ओवर स्पीड़ वाहन न चलाने, कोहरे के दृष्टिगत वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहनों में फॉग लाइट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने का व्यापक प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक व प्रेरित किया जाये तथा ऐसा न करने पर नियमानुसार अभियोगो में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कार्यालय भवन की साफ सफाई एवं पत्रावलियों के रख रखाव उचित ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कार्यालय में स्थापित पटलों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित आवेदकों से उनके आवेदनों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी की गयी। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भवन किसौली में जाकर निरीक्षण किया गया, जहाँ पर निर्माणाधीन भवन कार्य बंद पाया गया। इस सम्बंध में उन्होंने उच्च स्तर पर इस सम्बंध में पत्राचार करने की बात कही।
