फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर फिर दर्दनाक हादसा, ताऊ से मिलकर वापस आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित
मोहम्मदाबाद में इटावा बरेली हाईवे पर बीती रात एक सड़क हादसे में होटल कर्मचारी सोनू (32) की मौत हो गई। वनपोई के पास पैदल जा रहे सोनू को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं।सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को दी गई।
मृतक सोनू जनपद हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांडे पुरवा का निवासी था। वह रोहिला चौराहे स्थित काका होटल में वेटर का काम करता था और लगभग एक माह से वहां कार्यरत था।
घटना से पहले, सोनू शाम आठ बजे गमा देवी होटल पर अपने ताऊ तेज राम से मिलने गया था। रात लगभग 2 बजे वह पैदल अपने चाचा हिमांशु से मिलने स्वाती ढाबा, गैसिंगपुर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
