लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा में पुलिस पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ठंड से राहत कार्य कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को मिली बड़ी सहायता
जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता के नेतृत्व में नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांवलापुर में पुलिस पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला पुलिस प्रशासन एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनकल्याण की भावना से कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान सांवलापुर एवं मोहलीडीह ग्राम के वृद्ध बुजुर्ग असहाय विधवाएं तथा दिव्यांग लोगों के बीच पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी नैना कोर द्वारा संयुक्त रूप से कुल 150 कंबल का वितरण किया गया ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके कार्यक्रम के दौरान नैना कोर द्वारा उपस्थित छोटे बच्चों के बीच बिस्किट एवं मिठाई का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विश्वनाथ सिंह आईआरबी 01 पुलिस निरीक्षक नारायणपुर थाना प्रभारी नारायणपुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जवान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे जिससे कार्यक्रम को व्यापक जनसमर्थन मिला
