रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फ़र्रुखाबाद में शादी के दिन दूल्हा घायल: मांझे से चेहरे पर लगी गहरी चोट, बाज़ार से शॉपिंग कर लौट रहा था घर
फ़र्रुखाबाद में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में दूल्हा शिवम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मिशन हॉस्पिटल के सामने पतंग के मांझे की चपेट में आने से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। शिवम के चेहरे पर गहरी चोट आई है।यह घटना उस समय हुई जब 26 वर्षीय शिवम अपनी बहन भाई व अन्य व्यक्ति के साथ फ़र्रुखाबाद से बाइक से घर जा रहा था। बताया गया आज ही उसकी बारात ...
वह किसी कार्य से बाज़ार आया था। बाज़ार से कार्य निपटाकर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव वापस जा रहा था। घायल शिवम को तुरंत डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहाँ ईएमओ डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने उसका इलाज किया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुँच गए। परिजनों ने बताया कि मांझे से कट लगते ही शिवम के चेहरे से काफी खून बहने लगा था। शिवम के चचेरे भाई प्रांशु ने बताया कि शिवम शादी के लिए कपड़े लेने आया था। वे गंगा नगर से मोहम्मदाबाद जा रहे थे, जहाँ से बारात भोलेपुर के लिए निकलनी थी। मिशन हॉस्पिटल के पास मांझा लगने से यह हादसा हुआ। इमरजेंसी में चिकित्सक अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया मोहम्मदाबाद निवास थाना क्षेत्र निवासी शिवम लोहिया अस्पताल आया था। वह रोड एक्सीडेंट में घायल होना बताया गया था। इसके बाद बताया गया कि मांझे से उसके कट लग गया है। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है उसके तीन टाँके आए।
