रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
किसान यूनियन तहसीलदार को सौप शिकायत पत्र जिला अध्यक्ष अजय कटिहार ने तत्काल मुआवजे और निस्तारण की मांग
फर्रुखाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने ग्राम पंचायत रामपुर डफरपुर में किसान जनसुनवाई की जिसमें किसानों ने अपनी अपनी शिकायतों से संबंधित प्रार्थना पत्र जिला अध्यक्ष को दिए वह प्रार्थना पत्र जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने सदर तहसीलदार सनी कन्नौजिया को दिए और कहा कि इन शिकायतों का निस्तारण तुरन्त गति से होना चाहिए़ इस जन सुनवाई बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि इस समय पूरे जनपद का किसान परेशान है लेखपाल,बिजली विभाग,और पुलिस विभाग अपनी मनमानी पर उतारू है अभी हाल की घटनाएं जो हुई है वह मेरी फेसबुक आईडी पर है जिससे ये प्रतीत होता है कि किसानों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है और उन्होंने कहा है इस ग्राम पंचायत रामपुर डफरपुर,अमिलपुर, भोपतनागला,और आस पास के किसानों के पास जो थोड़ी थोड़ी जमीन है उनको भी ये नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद द्वारा छोड़े जाने वाले गंदे नाले के पानी से बर्बाद किए हुए हैं यदि इस सबको नहीं रोक गया तो किसान यूनियन तहसीलदार का घेराव करेगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन किसानों के मकान बाढ़ के समय या बरसात में गिर गए हैं और वह नितांत गरीब हैं उन किसानों के लिए प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था की जाए और जिन किसानों के पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है उनकी उन किसानों को ग्राम समाज की भूमि उपलब्ध कराई जाए जिस पर प्रधानमंत्री आवास बनाकर के उनका जीवन यापन शुरू हो सके और जिन किसानों की जमीनों का बाढ़ के समय का सर्वे रह गया है उन किसानों का जमीनों का सर्वे पूरा करके उनको मुआवजा तत्काल दिलाया जाए यदि यह सब बातें नहीं मानी गई तो भारतीय किसान यूनियन टिकट तहसील सदर का घेराव करेगी |इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य एवं मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी सहित जिले और तहसील ब्लॉक अध्यक्षों ने भी अपने व्यक्तव रखे |
इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्रजेश गंगवार,जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य,जिला महासचिव अभय यादव,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा,जिला संगठन मंत्री अरविंद गंगवार,जिला सचिव बिजनेस यादव,सुशील दीक्षित,पुजारी कटियार,सुग्रीव पाल,प्रधान निरोत्तम राजपूत,श्याम शाक्य, रविन्द्र शाक्य, देवेन्द्र शाक्य,जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार,गुड्डू यादव, सदर तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश पाल,कायमगंज तहसील अध्यक्ष कश्मीर गंगवार, सदर तहसील उपाध्यक्ष अनुज राजपूत,महासचिव रजत गंगवार,ब्लॉक बढ़पुर अध्यक्ष शिवराम शाक्य,शमसाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कठेरिया,ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज अंकेश गंगवार,ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर टिंकू यादव,पवन जोशी,अजीत सोमवंशी,बबलू खटीक, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे |
