*फर्रुखाबाद ब्रेकिंग*
कमालगंज क्षेत्र में आबकारी दुकानों का आबकारी निरीक्षक अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी फर्रुखाबाद श्री जी0पी0गुप्ता के पर्यवेक्षण में विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 31/12/2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 रीता वर्मा द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत थाना कमालगंज के अंतर्गत स्थित संदिग्ध ग्राम महरूपुर रावी में दबिश कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 21 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।इसके अतिरिक्त कमालगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, pos से बिक्री, online Pay ment, CCTV कै मरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा। 