सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*बिजली पासी के जन्मदिन पर मेघा अलंकार समारोह का आयोजन 75 मेधावी सम्मानित*
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली पासी जयंती पर विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली जागरूकता कार्यक्रम किये जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। महाराजा बिजली पासी जयंती पर 75 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित, पासी कल्याण समिति के तत्वावधान में महाराजा बिजली पासी चौराहा पर महाराजा बिजली पासी की जयंती के शुभ अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी ने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान मौजूद रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीआईजी रामतीर्थ परमहंस एवं हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान शामिल हुए। इस दौरान समाजसेवी सुशील पटेल ‘दोषी’ ने भी पहुंचे जहां मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव प्रदीप पासवान ने किया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के जीवन, संघर्ष और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।सम्मान समारोह में हाईस्कूल परीक्षा में 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा काजल देवी तथा इंटरमीडिएट में 93.83 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा रिचा सिंह को साइकिल, घड़ी व टिफिन देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक व आइशा सिंह को सिलाई मशीन, घड़ी, टिफिन व बैग प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को वाटर कूलर, बैग, पानी की बोतल, टिफिन सहित विभिन्न उपयोगी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।



