आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
झांसी
दिनांक 23 दिसम्बर 2025
** प्राकृतिक खेती से ही बुंदेलखंड होगा स्मृद्ध, किसानों की आय होगी दोगुनी :- अध्यक्ष जिला पंचायत
** बुंदेलखंड में जीरो बजट खेती की अपार संभावनाएं, किसान गो-आधारित खेती को आत्मसात करें और लाभ कमाएं
** जनपद के 05 किसानों को लखनऊ कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
** जनपद स्तर पर 30 एंव ब्लॉक स्तर पर 40 किसानों को खेती में उत्कृष्ट कार्य करने एवं बेहतर उत्पादन पर किया सम्मानित
** किसान पारंपरिक खेती में बदलाव लाते हुए पशु पालन, भैंस पालन व मछली पालन कर आय दुगनी करें
** किसान फसल बीमा का लाभ उठाएं ताकि संभावित फसल क्षति का मुआवजा मिल सके
** जनपद के किसान अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठन गठित कर कार्य करें ताकि किसान स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें
झांसी।देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता किसान के खेत एवं गांव की पगडंडियों से होकर जाता है, जब गांव का किसान खुशहाल होगा तभी देश/प्रदेश के साथ समाज भी खुशहाल होगा। किसानों के उत्थान/विकास से संबंधित विभागीय अधिकारी किसानों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करें ताकि किसान खेती में बेहतर उत्पादन करते हुए अपनी आमदनी दोगुनी कर सकें और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके।आज जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस -2025 आयोजित हुआ। कार्यक्रम में किसान मेला/ प्रदर्शनी एवं किसान दिवस के साथ कृषक सम्मान एवं कृषक/वैज्ञानिक संवाद भी आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कृषकों को उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उत्पादन के लिए के लिए सम्मानित करते हुए जनपद स्तर पर 30 कृषक एवं ब्लाक स्तर पर 40 किसानों को पुष्पमाला और शाल पहनाते हुए प्रमाण-पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया तथा पुरस्कृत राशि सीधे बैंक में हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने दीनदयाल सभागार में आयोजित कृषक प्रदर्शनी का फीता काटकर करते हुए प्रांगण में लगाई गई लगभग 01 दर्जन से अधिक विभिन्न विभागों की स्टालों का मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, कमलेश लंबरदार के साथ निरीक्षण किया,प्रत्येक स्टाल पर लगाए गए उत्पाद की उन्होंने जानकारी ली और किसानों को स्टॉल पर दी जा रही जानकारी को आत्मसात करते हुए खेती किसानी में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के चित्र का अनावरण किया और पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 कृषि मंत्री जी द्वारा राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किसान बिमला देवी(प्राकृतिक खेती) लुहरगांव रानीपुर, राम सिंह (कोदो) ग्राम परवई बड़ागाँव, श्री रामदीन (रागी) परवई बड़ागाँव, लाल (रागी) परवई बड़ागांव एवं श्री राम किशन (मटर) ग्राम परसुआ बामौर को उत्कृष्ट कार्य एवं उत्पादन पर लखनऊ कार्यक्रम में सम्मानित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कृषि क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन किए हैं, उन्होंने जय-जवान, जय-किसान और जय- अनुसंधान पर जोर देते हुए आधुनिक तरीके से खेती करने के
लिए प्रेरित किया जिसका किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने किसान को बेहद महत्वपूर्ण स्थान देते हुए कहा कि आपकी समृद्धि से ही देश की खुशहाली है। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती करने का सुझाव दिया उन्होंने बताया कि संपूर्ण बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती की अपार संभावनाएं हैं। किसान गो आधारित खेती को आत्मसात करते हुए वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझाव एवं तकनीकी को अपनाते हुए अपनी आय को दोगुना करें।
अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने कहा कि जनपद में पानी की समस्या के कारण उत्पादन अपेक्षाकृत नहीं हो पता परंतु माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी की परिकल्पना को साकार करते हुए केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ हो रहा है जिससे संपूर्ण बुंदेलखंड को पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और खेती से किसानों की आमदनी निसंदेह दोगुनी होगी।
किसान सम्मान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधकारी श्री जुनैद अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किसान सम्मान दिवस एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से कहा कि सरकार किसानों को योजनाओं का पारदर्शी तरीके से त्वरित लाभ प्रदान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री द्वारा किसान कार्ड बनवा रही है जिसके द्वारा किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने में सहूलियत होगी।
जनपद में प्रत्येक गाँवो में कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है, उन्होंने उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता के बारे में विस्तार जानकारी दी गई साथ ही साथ र्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जिले में जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है वह फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं ताकि आगे आने वाली क़िस्त का लाभ प्राप्त कर सके। किसान सीएससी के माध्यम से अपना किसान कार्ड अवश्य बनवा ले अन्यथा अगली किसान सम्मान निधि अवरुद्ध हो जाएगी।
दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान प्रतिनिधि श्री कमलेश लंबरदार ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारना है तो किसानों के हित में काम करना होगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को जीरो बजट की खेती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा,उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि उनका सारा जीवन किसानों के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आपने हमेशा किसानों के हित की बात की है उनके विकास के लिए कार्य किये है।आप एक साधारण किसान परिवार में जन्मे और देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान का शोषण नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री जी द्वारा लगातार किसान हित में कार्य व योजनाएं बनाई जा रही हैं जिसका लाभ जल्द ही किसानों को प्राप्त होगा।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री जी का स्मरण करते हुए कहा कि आपने सादा जीवन उच्च विचार को अपनाते हुए किसान हित के कार्यों को लागू किया। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचा है, खेत में और जागरूकता फैलाई जाए ताकि अन्य किसान भी लाभकारी योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि किसान की आय दोगुनी हो उन्होंने बताया कि पारंपरिक खेती में बदलाव लाते हुए फल-फूल की खेती को यदि किया जाए तो अधिक लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विविधीकरण पर भी जोर दिया तथा मत्स्य पालन मुर्गी पालन करने का भी सुझाव दिया।किसान गोष्ठी/ किसान संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ऐसी गोष्ठियों से जागरूकता का प्रसार होता है। किसान यहां से जाकर क्षेत्र के अन्य लोगों को भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसानों को क्षेत्र में ऑर्गेनिक खेती की जानकारी कम है इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि अन्य किसान भी ऑर्गेनिक खेती से लाभ कमा सके।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कृषक सम्मान दिवस पर आयोजित कृषक/वैज्ञानिक संवाद के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों को मोटे अनाज की खेती कैसे करें कि जानकारी देते हुए आमदनी बढ़ाने तथा प्राकृतिक खेती करने के लिए कम लागत में अच्छी खेती कैसे करें की जानकारी दी।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किसान सम्मान दिवस आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला कृषि अधिकारी श्री के के मिश्रा ने बताया कि किसान सम्मान दिवस पर ऐसे किसान जिन्होंने जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किया है को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने किसान समारोह में बताया कि 30 किसान जनपद स्तर पर तथा 40 किसान विकास खण्ड स्तर पर पुरस्कृत किए जा रहे हैं। आज सभी को प्रमाण पत्र व शॉल पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने वाले को ₹7000/- रुपये की धनराशि तथा द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को दिया ₹5000 की धनराशि सीधे उसने बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। उन्होंने बताया की विकास खण्ड स्तर पर 40 किसानों को उत्कृष्ट उत्पादन करने पर पुरस्कृत करते हुए ₹2000/- रुपए की धनराशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने समस्त कृषक भाइयों एंव महिला कृषकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में महिलाओं के बलनी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी की दुग्ध क्रांति पर महिलाओं को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए।
इस सम्मान समारोह के मौके पर अमित चिरवरिया, अमित साहू, अधिशासी अभियंता सिंचाई बेतवा बृजेश कुमार पोरवाल, प्रधानाचार्य चिरगाँव प्रशिक्षण केन्द्र डी के सचान,सचिव मंडी बब्लू लाल,विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रतापसिंह, लल्ला सिंह, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी व बड़ी संख्या में दूरदराज क्षेत्र से आए कृषक विशेष रूप से महिला कृषक उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।




