मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट
पीजी कॉलेज की डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव 42 वर्ष की सेवा के पश्चात् हुई सेवानिवृत ।
पी एम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव 42 वर्ष 1 माह 15 दिन की शासकीय सेवा के पश्चात् 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हुई , इस अवसर महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई कार्यकम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा ने की इस अवसर पर श्री राजकमल श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लक्ष्मीचंद, प्रो सी डी राव , डॉ कविता शर्मा और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यकम का संचालन डॉ पी एन सनेसर ने किया । सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए कार्यकम में प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा ने कहा कि डॉ श्रीवास्तव का महाविद्यालय और समाजशास्त्र विभाग में विशेष योगदान रहा , उन्होंने विभाग को शोध केंद्र बनाने सहित विभिन्न गतिविधियों में महत्पूर्ण भूमिका निभाई है । समाजशास्त्र विभाग से डॉ कविता शर्मा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया , वहीं प्रो मीनाक्षी कोरी ने उनके सेवाकाल की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आभार डॉ विनीता रामा ने व्यक्त किया । डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव ने सेवा काल के दौरान सभी से प्राप्त सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त कियाइस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव के पूर्व विद्यार्थियों प्रो मनीषा आमटे , प्रो रामकुमार ,डॉ सुखविंदर भाटिया , डॉ सुदीप सूर्यवंशी, सुश्री नेहा जैन सहित महाविद्यालय से डॉ साधना जैन, डॉ अर्चना मैथ्यू, प्रो मीनाक्षी कोरी , डॉ आर के मिश्रा, डॉ लक्ष्मीचंद ने डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव की विभिन्न उपलब्धियों और सेवा काल पर प्रकाश डाला। कार्यकम का संचालन करते हुए डॉ पी एन सनेसर कहा कि डॉ श्रीवास्तव न केवल एक सक्रिय प्रोफेसर रही है बल्कि विभिन्न आयोजनों में भी उनकी भूमिका महत्पूर्ण रही है । महाविद्यालय परिवार ने प्रो श्रीवास्तव को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।


