फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज
शीत लहर के प्रकोप से 20 दिसंबर तक सभी विद्यालय बंद
फर्रुखाबाद में बढ़ती ठंड, शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जारी निर्देशों का पालन न करने वाले विद्यालय संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ठंड और कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित है, ऐसे में प्रशासन ने अभिभावकों से भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
