हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अपील कहा अगामी नव वर्ष- 2026 के दृष्टिगत किये गये प्रबन्ध आमजन शांति पूर्वक नववर्ष मनाएं।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने नव वर्ष 2026 की समस्त जनपद वासियो को बधाई देते हुए अपील की है। कि पुलिस हुडदंग करने वालो पर पैनी नजर रखेगी वाहनों का काफिला चलने वालो पर सख्त कार्य वाही होगी। नाबालिक बच्चों एवं बच्चियो को वाहन स्वामी वाहन चलाने को न दे।पकडे जाने पर कार्य वाही की जाएगी।नशे की हालत मे वाहन चलाने वालो पर कार्य वाही होगी। होटल एवं रेस्टोरेंट मे शांति पूर्वक नव वर्ष मनाएंगे।नियम के विरुद्ध पकडे जाने पर कठोर कार्य वाही होगी। किसी भी मजहब के विरुद्ध आपत्ति जनक पोस्ट ना डाले पकडे जाने पर कठोर कार्य वही की जायेगी।नववर्ष कार्यक्रमों मे ध्वनि नियंत्रण का विशेष ध्यान रखे। न्यायलय द्वरा दिए गये निर्देशों का पालन करें। नियमों के विरुद्ध चलने वालों पर जनपद पुलिस चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेगी। नव वर्ष को शांति पूर्वक ढंग से मनाएं जनपद पुलिस आप के सहयोग मे उपस्थित है। पुनः एक बार अपील है कि नियमों का पालन करें और नव वर्ष को शांति पूर्वक मनाएंगे पुलिस का सहयोग करें। सभी जनपद वासियो को हरदोई पुलिस की ओर से आगामी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
