संडीला हरदोई सेंट थेरेसा स्कूल में क्रिसमस मेला फिएस्टा 2025 का सांसद अशोक रावत ने फीता काट किया शुभारम्भ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्रिसमस के अवसर पर सेंट थेरेसा स्कूल संडीला में क्रिसमस मेला फिएस्टा-2025 का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ मिश्रिख के सांसद अशोक रावत ने किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।मुख्य अतिथि सांसद रावत के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जॉन पॉल बारा, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर निकिता, स्कूल कोऑर्डिनेटर मनवेन्द्र सिंह चौहान और हेड बॉय आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
सांसद अशोक रावत ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रेम, त्याग, करुणा और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को बच्चों की प्रतिभा निखारने और समाज में एकता व सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला बताया।
मेले के अवसर पर विद्यालय परिसर को सजाया गया था। मेला परिसर में खान-पान, हस्तशिल्प, क्राफ्ट स्टॉल और खेल व मनोरंजन की गतिविधियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
विद्यार्थियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, गायन, नृत्य, फैशन शो और तम्बोला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य फादर जॉन पॉल बारा ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
