रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से मंगलवार को गुजरात पुलिस के 11,607 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे*
*गांधीनगर स्थित रामकथा मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी तथा राज्य मंत्री श्री कमलेशभाई पटेल की प्रेरक उपस्थिति रहेगी*
*गांधीनगर, 22 दिसंबर :* गुजरात सरकार के गृह विभाग द्वारा राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के आशय से लोकरक्षक कैडर की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस भर्ती अंतर्गत चयनित हजारों युवा उम्मीदवारों के लिए 23 दिसंबर, 2025 मंगलवार को गांधीनगर में सेक्टर-11 स्थित रामकथा मैदान में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से तथा उप मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी की प्रेरक उपस्थिति में भव्य ‘चयन (नियुक्ति) पत्र प्रदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर पुलिस आवास एवं जेल राज्य मंत्री श्री कमलेशभाई पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहकर नवनियुक्त जवानों को प्रोत्साहित करेंगे।
लोकरक्षक कैडर में कुल 11,899 उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया की गई थी, जिनमें 8,782 पुरुष एवं 3,117 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है। फिलहाल डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन पूर्ण कर चुके 11,607 उम्मीदवारों को इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा पुलिस बल में शेष 13,591 रिक्तियों के लिए भी नया विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। यह नई भर्ती प्रक्रिया भी हाल में कार्यरत है, जो दर्शाता है कि राज्य सरकार युवाओं को पारदर्शी ढंग से सरकारी सेवा में जोड़ने का अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ है।
इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव श्री एम. के. दास, राज्य पुलिस महानिदेशक श्री विकास सहाय, पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. नीरजा गोटरू सहित उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
