सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
एमएसएमई बदहाल: मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र में होगी हड़ताल
समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने किया हड़ताल स्थल का निरीक्षण
- 10 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की शुरुआत
- भावी महिला उद्यमी, युवा उद्यमी सहित उद्योगपति होंगे शामिल
फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग को गति नहीं मिल रही है। यही कारण है कि इसके लिए जिले के समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने बीड़ा उठाया है। वह जिले की सबसे बड़ी हड़ताल औद्योगिक हड़ताल करने जा रहें हैं। इसके लिए उन्होंने सोमवार को हड़ताल स्थल मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। यहाँ पर 10 दिसंबर से होने वाली हड़ताल के लिए पांडाल लगाने से लेकर अन्य कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए।मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र में हड़ताल स्थल का निरीक्षण करने के बाद समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने वार्ता की। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमएसएमई के विकास के लिए लाखों प्रयास करते हैं लेकिन अपेक्षित रूप से जमीन पर कार्य नहीं दिख रहा है। जनपद में एमएसएमई की बदहाली का वो हाल है कि पूछिए ही मत। फतेहपुर में एमएसएमई के आठ औद्योगिक आस्थान है, जहां पर अलग-अलग प्रकार से अवैध कब्जे किया गया है। बिंदकी के चकहाता को छोड़ दिया जाए तो अभी तक अन्य स्थानों में सुअर बाड़ा सहित अवैध कब्जे मौजूद हैं।
*इसलिए पड़ी हड़ताल की आवश्यकता*
भावी महिला और युवा उद्यमी को इकाई लगाने के लिए जमीन नहीं मिल रही तो वहीं ऐसी अवैध लोग सुअरबाड़ा और शराब की दुकान चला रहें हैं। ऐसी अवैध दुकानदारों कब्जेदारों को हटाकर युवाओं को भू आवंटित हो। इससे जिले में एमएसएमई की पहचान बन सकें। उद्यमियों की ऐसी ही कई मांगों को लेकर 10 दिसंबर से हड़ताल होगी।
*यह लोग होंगे शामिल-*
हड़ताल में भावी महिला उद्यमी, बेरोजगार युवा, भावी युवा उद्यमी, वर्तमान में एमएसएमई की योजनाओं से वंचित उद्यमी और ऐसी सभी लोग शामिल होंगे जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को जमीन पर उतरना चाहते हैं। जिससे फतेहपुर अतिमहत्वाकांक्षी जनपद से उबर कर बाहर निकल सके।
