आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
गांधी डिग्री कॉलेज में स्वर्गीय हरगोविंद साहू जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
एंकर....झांसी।आप सभी को अवगत कराना है कि दिनांक 29 नवंबर 2025 को हस्तिनापुर स्थित गांधी डिग्री कॉलेज के कैंपस में स्वर्गीय श्री हरगोविंद साहू जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्वास्थ्य परीक्षण शिवर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास 14 गांव से आए सैकड़ो बुजुर्गों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया जिसमें प्रथम लेवल पर शुगर, बीपी, नेत्र, हड्डियों एवं हृदय संबंधित होने वाली बीमारियों की जांच की गई । शिविर में आए आसपास ग्रामीण क्षेत्र के अलावा कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंटों के बुजुर्गों को इस शिवर में स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस के साहू द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री हरगोविंद साहू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया।इसके पश्चात शिवर में आए समस्त बुर्जुगों व बुजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी एड के प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार शर्मा ने चेयरमैन एस के साहू जी के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया की इस प्रकार बुर्जुगों की सेवा करने का कार्य जिस तरह किया है वह अपने आप में एक विशिष्ट सेवा है।इस स्वास्थ्य शिवर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में डॉ केदारनाथ सेठ ने शिविर मरीजों की जांच करी और इस सर्दी में स्वास्थ्य रहने के उपाय बताए।इस शिविर के दौरान बीटीसी कॉर्डिनेटर डॉ रश्मि भटनागर, बी एड कॉर्डिनेटर डॉ दीपिका पांचाल,एग्रिकल्चर कॉर्डिनेटर डॉ पहलवान, सिंह, जी एन एम (एच ओ डी)डॉ शीतल शर्मा एवं डॉ दिव्या शुक्ला,प्रधानाचार्य डॉ नीलिमा खरे,पैथोलॉजी से डॉ राहुल राजपूत और डॉ संजू और कॉलेज के नर्सिंग स्टूडेंट्स व स्टाफ द्वारा शिविर में आए सभी के स्वास्थ्य परीक्षण में सहभागिता रही।अंत में गांधी डिग्री कॉलेज की प्रेसिडेंट डॉ जयश्री साहू द्वारा कॉलेज के इस शिवर में आए समस्त चिकित्सकों और विशिष्ट अतिथियों और बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य व बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।कैमरामैन शुभम के साथ ब्यूरो चीफ आनन्द बॉबी चावला झांसी।

