आवारा सांड के मारने से दो लोगो की मौत दर्जनभर घायल पागल कुत्ते के काटने के बाद और उग्र हुआ सांड, ग्रामीणों ने घेरकर सांड को मार गिराया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरियावां हरदोई। मंगलवार सुबह एक आवारा सांड ने कई गांवों में तांडव मचाकर दहशत फैला दी। अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। मिली जानकारी के अनुसार यह सांड पिछले चार–पांच दिनों से अहमदी गांव में घूम रहा था, जहां किसी पागल कुत्ते ने इसे काट लिया था। इसके बाद यह और ज्यादा उग्र हो गया और अहमदी में भी कई लोगों पर हमला किया। ग्रामीणों ने सोमवार रात इसे हरियावां की ओर भगा दिया, लेकिन मंगलवार सुबह इसका आतंक चरम पर पहुंच गया। हरियावां गांव में श्याम कुमार अवस्थी (60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि नन्हे मिश्रा (50) गंभीर रूप से घायल हुए। गांव के बबलू सैनी, श्याम लखन कश्यप, मोनू त्रिवेदी सहित कई लोग इसकी चपेट में आए और एक भैंस भी घायल हुई। कुरसेली तिराहे पर आदेश श्रीवास्तव और जतुली गांव में रामदयाल, सूरजबक्श और सुमित घायल हुए। इलाज के दौरान रामदयाल की मौत हो गई।उतरा गांव में बड़कौनू सिंह, कल्लू सिंह, मिहीलाल वर्मा और प्रभु गुप्ता भी घायल हुए। सूचना पर प्रशासन, वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने कई ट्रैक्टरों व लाठी-डंडों की मदद से उग्र सांड को घेरकर मार डाला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशालाएं होने के बावजूद आवारा पशुओं पर नियंत्रण की व्यवस्था नाकाम है।

