Etawah News: नवनियुक्त थाना प्रभारी का इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्य कार्यणीय सदस्य ने किया शॉल उड़ाकर सम्मानित*
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: नवनियुक्त थाना प्रभारी कमल भाटी का इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्य कार्यणीय सदस्य मोहम्मद आमीन ने शॉल उड़ाकर और माला भेंट कर मुबारकबाद दी।इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव पंकज राठौर ने भी शॉल उड़ाकर और फूल भेंट कर बधाई दी।
इस अवसर पर नवनियुक्त थाना प्रभारी जसवंतनगर कमल भाटी ने कहा कि अपराधिक प्रवृति वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इटावा एस एस पी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार जिले में कानून का उल्लंघन करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी प्रयास किया जाएगा हम करेंगे। और अपराध करने वाले अपराधियों को कतई माफ नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार आशिफ अली,चैतन्य जैन, मनोज कुमार , पंकज राठौर डॉ राकेश कुमार मीणा सैफई आदि ।

