हरियावां हरदोई सांड के मारने से घायल अशोक मिश्रा की लखनऊ में हुई मौत ग्रामीणों का फूटा गुस्सा बोले, अधिकारियों की लापर वाही ने उजाड़ दिया एक और घर।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरियावां/हरदोई। हरियावां क्षेत्र में आवारा सांड के हमले से तीसरी मौत होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। मंगलवार सुबह खेतों से लौट रहे ग्रामीणों पर पागल सांड ने तांडव मचाया था, जिसमें श्याम कुमार अवस्थी उर्फ मझिलू और जतुली गांव के रामदयाल की जान चली गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार मिश्रा उर्फ नन्हे (50) ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।अशोक मिश्रा के परिवार की हालत दिल दहला देने वाली है। पत्नी की मृत्यु दस वर्ष पहले हो चुकी थी, अब पिता के जाने से 18 वर्षीय पुत्र प्रफुल्ल उर्फ विशाल मिश्रा पूरी तरह अनाथ हो गया है। घर में तीन बीघा भूमि ही सहारा थी, जिससे किसी तरह जीवन चल रहा था, पर अब वह भी अधूरा रह गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तमाम गौशालाएं होने के बावजूद हरियावां गांव और आसपास के इलाकों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश खुले घूम रहे हैं। इनके वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
