आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 26 नवम्बर 2025
*संविधान को जानो प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी में सम्पन्न*
झांसी : आज संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी में गौरी फाउंडेशन द्वारा संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 138 छात्रों ने भाग लिया, जहां संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें पहला स्थान निकिता कोष्टा लोकमान्य तिलक गर्ल्स इंटर कॉलेज ने हासिल किया, दूसरा स्थान रौनक पटेल सरस्वती बालिका मंदिर इंटर कॉलेज ने हासिल किया और तीसरा स्थान सारांश साहू जय अकादमी ने हासिल किया।
इस अवसर पर सीडीओ जुनैद अहमद और गौरी फाउंडेशन की सचिव दीक्षा द्विवेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया। संविधान दिवस पर सीडीओ जुनैद अहमद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए दैनिक जीवन में संविधान के महत्व को समझाया। गौरी फाउंडेशन के स्वयंसेवक चंदर, शहजेब, मनीष कुशवाह, सुनील, झलक, अलका, तरुण द्विवेदी, रविंद्र ने संविधान को जानो प्रतियोगिता का त्रुटिहीन आयोजन किया। साक्षी बत्रा ने कुशल संचालन किया। प्रिंसिपल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्री सतीश कुमार सिंह जी ने संविधान को जानो के संचालन के लिए गौरी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। अंत में गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया।आनन्द बॉबी चावला झांसी।
.jpg)
.jpg)