रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
अमृतपुर | फर्रुखाबाद।
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर का परिवार कैंची धाम जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के उजरामाऊ गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जहाँ उनकी फॉर्च्यूनर कार एक अन्य वाहन से टकराकर खड्डे में पलट गई।विधायक के पुत्र अजय राठौर, पुत्रवधू दीक्षा, पौत्री शशि, स्वाति और पौत्र अर्याक अपने चालक केपी और एक सरकारी गनर के साथ कैंची धाम जा रहे थे। नगाँव के पास अचानक सामने से एक कार मुड़ी, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें अनियंत्रित होकर खड्ढ में जा गिरी और पलट गईं।
हादसे के बाद विधायक का परिवार और अन्य लोग कार में फंस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि विधायक के परिवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि सभी को मामूली खरोंचें आई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पलटी हुई।

