* ओवरटेकिंग में ई रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ने से खंती में गिरा यात्री हुए घायल कन्नौज जिला अस्पताल रेफर
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई थाना अन्तर्गत बक्शी पुरवा मोड़ पर बिलग्राम कन्नौज रोड पर ई-रिक्शा ओवरटेकिंग के दौरान अचानक खंती में पलट गया जिससे ई रिक्शा पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो ग। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से कन्नौज जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के बक्शी पुरवा मोड पर अकमल पुत्र मोहम्मद हसन आटो चालक अपने दोस्त मोहम्मद ताहिर के साथ ई रिक्शा में बैठकर तेरवा कुल्ली से कन्नौज की ओर जा रहे थे तभी तेरवाकुल्ली से कन्नौज को जा रही रोडवेज ने ई रिक्शा को ओवरटेक किया जिससे ई रिक्शा चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खंती में जा गिरा जिसमें मोहम्मद ताहिर उम्र 17, निवासी कन्नौज का पैर टूट गया वहीं एक अज्ञात महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कन्नौज जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वह स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

