रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
बेटी को विदा करते ही माँ की हुई मौत: फर्रुखाबाद में शादी के अगले बिगड़ी तबियत, अस्पताल में तोड़ा दम
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग......
फर्रुखाबाद में बेटी की विदाई के कुछ घंटों बाद माँ का निधन हो गया। यह घटना शनिवार को हुई जब शहर के कटरा बू अली मोहल्ला निवासी सुमन यादव ने अपनी बेटी दुर्गा को विदा किया।जानकारी के अनुसार, सूरज यादव की पुत्री दुर्गा का विवाह शुक्रवार रात माधौपुर निवासी विजय यादव से हुआ था। गेस्ट हाउस में शादी की रस्में पूरी होने के बाद शनिवार माँ सुमन यादव ने बेटी की विदाई की।
बारातियों के जाने के तुरंत बाद सुमन यादव की तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें एक नर्सिंग होम ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सुमन यादव ने दम तोड़ दिया।
माँ के निधन की खबर मिलते ही बेटी दुर्गा और दामाद विजय यादव शादी के जोड़े में ही घर लौट आए। घर में शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवार के सदस्यों ने इसे एक सामान्य मौत बताया है।

