रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
भाई की मौत से टला युवती का विवाह: तिलक समारोह में जा रहे युवक की दुर्घटना में हुई थी मौत, गांव में पसरा मातम
फ़र्रुखाबाद ब्रेकिंग ......
फ़र्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक सचिन कुमार की मौत हो गई थी। वह अपनी बहन नंदनी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस दुर्घटना के कारण बहन का विवाह टाल दिया गया है।रविवार रात सचिन कुमार अपने गांव के सतीश और रामकुमार के साथ एक नई बाइक पर फ़रीदपुर सैंदरा जा रहा था। वीरपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक तालाब में गिर गई। इस हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी घायल हो गए।
मृतक सचिन की बहन नंदनी का विवाह कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव बामियानी निवासी शेर सिंह ने कायमगंज क्षेत्र के गांव सैंथरा निवासी अखिलेश दिवाकर के पुत्र विकास के साथ तय किया था। तिलक समारोह 23 नवंबर को और शादी 25 नवंबर यानि आज होनी थी।
हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया था। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए थे। विकास के चाचा अभिलेख ने बताया कि सचिन की मौत के चलते तिलक नहीं चढ़ सका और फिलहाल विवाह भी टाल दिया गया है। शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

