रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
बीबीगंज में चोरी की मोटरसाइकिल 2 घंटे में बरामद: चौकी इंचार्ज की टीम को मिली सफलता । चोरी की मोटरसाइकिल 2 घंटे में बरामद।
फर्रुखाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की बीबीगंज चौकी की पुलिस ने चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित वीरेंद्र शाक्य को राहत मिली है।शमशाबाद निवासी वीरेंद्र शाक्य सुबह हरा धनिया बेचने के लिए फर्रुखाबाद की अर्रहपहड़ापुर सब्ज़ी मंडी आए थे। उन्होंने बताया कि शमशाबाद में हरा धनिया सस्ता बिकता है, इसलिए वे फर्रुखाबाद मंडी आए थे। सुबह लगभग 7:00 बजे उनकी मोटरसाइकिल मंडी से चोरी हो गई।
वीरेंद्र शाक्य ने तत्काल इसकी सूचना बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने अपनी टीम के साथ मोटरसाइकिल की खोजबीन शुरू कर दी।
गहन तलाशी के बाद, पुलिस टीम को चोरी हुई मोटरसाइकिल रेलवे क्रॉसिंग के निकट झाड़ियों में खड़ी मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।
मोटरसाइकिल बरामद होने पर वीरेंद्र शाक्य ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने उन्हें भविष्य में मोटरसाइकिल को ठीक से लॉक करने और हेलमेट पहनकर घर से निकलने की सलाह दी।
इस सफल अभियान में चौकी इंचार्ज नितिन कुमार के साथ कॉन्स्टेबल सौरभ चौधरी, कॉन्स्टेबल विनीत चौधरी, नरेश और नितिन शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि यह अपराधियों को भी एक कड़ा संदेश देती है और नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बढ़ाता जाता है
