*छोटेबेटिया लेंम्स प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप निराधार*
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखांजूर
बांदे! छोटे बेटिया स्थित लैंप्स समिति पर लापरवाही और मनमानी का आरोप क्षेत्र के कुछ किसान ने लगाई, जिस पर लेंम्स प्रबंधक अधीर दास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए निराधार बताया क्योंकि छोटे बेटियां लैंप्स बांदे से पृथक होकर किसानों को हित को देखते हुए शासन द्वारा सन 2020 में स्थापना किया गया, जिसमें शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शासकीय व्यक्तियों का नियुक्ति नहीं हुआ जिसके चलते समिति द्वारा ऑपरेटर चपरासी एवं अन्य कर्मचारियों का नियुक्ति किया गया एवं उनसे काम लिया जा रहा है, समिति का संचालन करने के लिए प्रबंधक की नियुक्ति न होने के कारण प्रबंधक दो जगह बांदे एवं छोटे बेटियां के कार्य सही ढंग से संचालन कर रहे हैं किसानो की परेशानी एवं हित को देखते हुए नियमित रूप से रोजमर्रा संपूर्ण कार्य सभी किसानों का किया जा रहा है इस वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा ऋण एवं खाद वितरण का कार्य किया गया है जिससे किसानों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हुई है, इसी क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ एक लोग पिछले वर्ष धान खरीदी केंद्र में शामिल होकर कार्य किए थे जिसमें धान में सुखद के नाम पर करोड़ो रूपया का नुकसान समिति को उठाना पड़ा, वही लोग फिर से कार्य करना चाहते हैं जिसके चलते ऑपरेटर चपरासी पर जबरन का आरोप लगा रहे हैं कभी भी ऑपरेटर द्वारा गलत व्यवहार नहीं किया गया कभी-कभी इंटरनेट की समस्या आने पर काम बाधित हुआ है फिर दोबारा उस कार्य को संपूर्ण किया गया है और वहां का चपरासी दौरा कभी भी किसी से दारू मूर्गा का माँग नहीं किया गया है, इन सारी बातें सरासर बेबुनियाद है एक प्रकार का षड्यंत्र कर इन्हें हटाने से बाहरी व्यक्ति समिति में शामिल होकर फिर से धान खरीदी में करोड़ों का नुकसान करने का मनसा रखते हैं जिसके चलते इस प्रकार का शिकवा शिकायत किया जा रहा है