सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।*
(ओमनी क्लब ने जीता फाइनल)
फतेहपुर जिले के शहर में चल रहे मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल में जीत कर आई अजीब जावेद वारसी व ओमनी क्लब के बीच हुए फाइनल मुकाबले में अकीब जावेद वारसी को मात्र 48 रनों में समेट कर ओमनी ने अपने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबले को छै विकेट से जीत कर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।जीत के उपरांत खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे फाइनल मैच के चीफ गेस्ट कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो. आरिफ 'गुड्डा ' ने ओमनी टीम को ट्राफी प्रदान कर जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक चांद बाबू व वासिक अंसारी के साथ संरक्षक मो कैश खान, खुर्शीद अहमद को भी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
इस मौके में मौजूद नसीम अंसारी, नजमी कमर, निज़ामुद्दीन समर कुरैशी पत्रकार दीपक अग्निहोत्री, कलीम उल्ला सिद्दीकी आदि सभी ने खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी।
