आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 11 नवम्बर 2025
“सशक्तिकरण की बात करने से पहले, कोख की पुकार सुनिए।”
झांसी: माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की पहल के क्रम में डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता का मण्डलीय स्तर पर आयोजन लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, झाँसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में झाँसी मण्डल के विभिन्न जनपदों से चयनित विजयी प्रतिभागियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।प्रतिभागियों ने “नारी सशक्तिकरण : एक भ्रम अथवा यथार्थ” विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू राणा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, झाँसी/चित्रकूटधाम मण्डल तथा विशिष्ट अतिथि रति वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी रहीं
मुख्य अतिथि राजू राणा ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति कौशल, तार्किक चिंतन एवं सामाजिक संवेदनशीलता का विकास होता है, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में अत्यंत उपयोगी है।विशिष्ट अतिथि रती वर्मा ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों को निरंतर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. पूनम प्रधान, राहुल मिश्रा एवं प्रकाशचंद्र पुरोहित सम्मिलित रहे। निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर श्री रघुराज इंटर कॉलेज, झाँसी की छात्राएँ पिंकी कुशवाहा एवं गरिमा वर्मा ने पक्ष एवं विपक्ष में उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अन्य जनपदों से मोहिनी, रूबी, कामिनी अहिरवार एवं संजना ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा अपने प्रभावशाली वक्तव्यों से सभी को प्रभावित किया। मण्डलीय सांस्कृतिक समन्वयक नीतू सिंह ने बताया कि मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 5 दिसंबर को जनपद कानपुर में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम में नरोत्तम अग्रवाल, खुशाली कुशवाहा, माला मल्होत्रा करुणेश, सारिका नायक, मालती तिवारी,योगिता देवी, रतन सिंह यादव, सक्षम अग्रवाल, अमनेन्द्र सरगाइयाँ उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं निर्णायक मण्डल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।


