*जगतपाल सिंह..संभल यूपी*
*यूपी के संभल का इतिहास और भविष्य स्वर्णिम --अजय कुमार शर्मा*
हिंदू जागृति मंच ने अभियान चलाकर शिक्षण संस्थानों में संभल के इतिहास और भविष्य को स्वर्णिम बताते हुए प्रचार प्रसार के साथ यहां की भूमि के गौरव का डंका बजाने की आवश्यकता पर बल दिया है।राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज हयात नगर में आयोजित हिंदू जागृति मंच के कार्यक्रम में वक्ताओं ने संभल के भविष्य और इतिहास को स्वर्णिम बताकर यहां के महत्व के प्रचार प्रसार पर बल दिया।
हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं अभिभावकों अध्यापकों प्रबंध समिति के सदस्यों तथा हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संभल में 68 तीर्थ,19 कूपों की स्थापना, अनेक राजा महाराजाओं के किले, पुरातत्व विभाग की अनेक इमारतें तथा अनेक प्रतीक चिन्ह जो स्वर्णिम इतिहास का बखान करते हैं। वर्तमान शासन प्रशासन के परिश्रम से यहां के सभी देव तीर्थों का जीर्णोद्धार होना भगवान कल्कि विष्णु की अवतार स्थली के महत्व का प्रचार प्रसार किया जाना स्वर्णिम भविष्य की ओर संकेत करता है। उन्होंने सभी 87 तीर्थों के जीर्णोद्धार, व्यवस्था संचालन, देखरेख, के लिए समाज को भी आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से एक-एक तीर्थ गोद लेकर उसकी उत्तम व्यवस्था बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।विद्यालय के प्रबंधक साहू दिनेश चंद्र गुप्ता ने संभल के तीर्थ पर छात्र-छात्राओं का तीर्थाटन कार्यक्रम, उनके महत्व की चर्चा वार्ता करने के अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाने की बात कही। श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक वैभव गुप्ता ने श्री कल्कि देव तीर्थ समिति द्वारा दिन-रात कराये जा रहे संभल के विकास हेतु निरंतर कराये जा रहे कार्य की प्रशंसा की और वर्तमान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे संभल के तीर्थ के विकास के लिए संभल की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कविता गुप्ता, पूजा गुप्ता, वैष्णव, भावना, पलक, मीनू रस्तोगी, सुमन लता शर्मा, उमेश सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की तथा संचालन प्रधानाचार्य सुरभि अग्रवाल ने किया।
.jpg)
