चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
राज्य महिला आयोग सदस्य ने संविलियन विद्यालय नैरा व प्राथमिक विद्यालय भीरीघाट का औचक निरीक्षण किया।
संडीला हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य एकता सिंह ने आंगनवाड़ी,संविलियन विद्यालय नैरा व आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय भीरीघाट का औचक निरीक्षण किया। बेहतर शिक्षा व्यवस्था व साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एकता सिंह ने वृहस्पतिवार को पहले संविलियन विद्यालय नैरा का औचक निरीक्षण किया। शिक्षण व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं, खेलकूद सामग्री, शौचालय, मध्यान्ह भोजन, शुद्ध पेयजल, विद्युतीकरण, पठन पाठन, पोषण वाटिका आदि की जांच की।शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्य कत्रियो ने बताया सफाई कर्मी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रो में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से नहीं करते हैं। जिससे विद्यालयों प्रांगण व शौचालयों में गंदगी बनी रहती है। जिसका नौनिहालों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। प्राथमिक विद्यालय भीरीघाट में शौचालय ब गंदगी का अम्बार एवं शौचालय बहुत ही खराब स्थिति में है उपयोग करने योग्य नहीं है खराब होने के कारण अनुप्रयोगी पड़ा है I
जिस संबंध में अभिभावकों ने बताया सरकार के लाख प्रयास के बावजूद नौनिहालों की नींव मजबूत करने के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है। जिसका खामियाजा नौनिहालों को उठाना पड़ रहा है।
