आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
झांसी दिनांक 07 नवम्बर 2025
--------------------
आमजनमानस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें : परन प्रताप शर्मा
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर लाल स्कूल नईबस्ती में सम्पन्
झांसी: नाकों भारत सरकार के निर्देशन पर और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की सुपरविजन में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर लाल स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।डॉ. पी० के० कटियार प्रमुख मंडलीय अधीक्षक और डॉ० सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ० एस० के० गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर की पहल पर पूर्व नियोजित योजना के तहत एक सामान्य स्माल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लाल स्कूल नई बस्ती थापक बाग़ झाँसी में किया गया।
सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परन प्रताप शर्मा जी, प्रवीण लखेरा पार्षद जी, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० यू० एन० सिंह, डॉ० एस०के० गुप्ता (नोडल) सयुक्त तत्वाधान में फीता काटकर किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों का बुके देकर सभी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आये श्री परन प्रताप शर्मा ने आमजनमानस को शिविर के माध्यम से दी जा रही सेवाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें, साथ ही आयोजित शिविर की सराहना भी की।
डॉ० एस०के० गुप्ता ने शिविर में दी जा रही विभिन्न सेवाओ के बारे में बताया। डॉक्टर फार यू से आये राजेंद्र द्वारा टी बी स्क्रीनिंग को लेकर चर्चा की और टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ टी बी से स्वस्थ हुए मरीजों को टीबी चैम्पियन बनाये ताकि वह अपनी कम्युनिटी में जाये और लोगो को जागरूक कर सके/ टीबी के मरीजों के बीच एक सकारात्मक सन्देश पहुच सके।
सिवेंद्र प्रताप सिंह एवं हेमलता शर्मा किशोर/किशोरी परामर्शदाता (अर्श) ने कहा कि देश का भार युवाओं पर है लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण युवा कहीं न कहीं जोखिम पूर्ण कार्य कर रहे है जिसको ध्यान मे रखते हुए कड़ी से कड़ी को जोड़ने के लिए इस मुहिम मे युवाओं की सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अवधेश कुमारी पटेल एसटीआई परामर्शदाता द्वारा यौन संचारित रोगों एवं समस्याओ के बारे में लोगो को अवगत कराया।
अंकित मिश्रा संपूर्ण सुरक्षा परामर्शदाता द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगो को एचआईवी/एड्स के साथ साथ हेपेटाईटस-बी और सी के बारे में जानकारी देते हुये 1097 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया।
ज्योति रत्ना पीपीटीसीटी परामर्शदाता महिला अस्पताल झाँसी दुवारा योवाओ और किशोरों/किशोरियों को एचआईवी की जांच के बारे में विस्तार से बताया, साथ में कैंप के माध्यम एचआईवी/वीडीआरएल एवं हेपेटाईटस बी, सी, सुगर, बीपी, एवं दवाई निशुल्क वितरण की गयी और लोगो को स्वास्थ्य सम्वन्धी सुविधाए मुहैया कराई गई। इसी क्रम में पंकज दुबे एलटी दुवारा समय से जांच कराने के क्या क्या फायदे है पर चर्चा की गयी।
इसके साथ साथ कुछ चयनित बस्तियों, चौराहों पर एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान को लेकर पोस्टर /पम्पलेट्स मुद्रण एवं प्रदर्शन/वितरण भी किया गया। इस शिविर के माध्यम से प्रतिनिधियों को एवं जिला चिकित्सालय झाँसी एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चाँद दरवाजा, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इमलीपुरा, के डॉक्टर्स को मिमेन्टो वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० एस० के० गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी/ शिविर प्रभारी ने शिविर की रूपरेखा को जाना एवं उपस्थित सभी स्टाफ से बात की और शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आमजन से अपील की गई।
स्माल सामान्य स्वास्थ्य शिविर में दिशा क्लस्टर से अमित, अर्श से सिवेंद्र प्रताप सिंह, हेमलता शर्मा, (किशोर/किशोरी परामर्शदाता), संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से अंकित मिश्रा (परामर्शदाता), पंकज दुबे (एलटी), अनिल कुमार गुप्ता (मेनेजर), चांदनी सौनाकिया(ओआरडब्लू), नरेन्द्र (ओआरडब्लू), टी०आई० परमार्थ समाज सेवी संस्थान, डॉक्टर फॉर यू से राजेंद्र, जिला क्षय रोग सेंटर से रूपेश नामदेव (डीपीसी), आशीष अग्रवाल, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चाँद दरवाजा, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इमलीपुरा, से डॉ० अमित बरसैया केंद्र प्रभारी, डॉ० शैली साहू, डॉ० मयूख शर्मा, डॉ० चंचल वर्मा, ब्रजलाल,क्रांति यादव, निशा यादव, निशा श्रीवास्तव, रंजीत, मुन्नी, भूपेंद्र,राना गौतम,आशा, आंगनबाड़ी, लाल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमा भगोरिया सम्मिलित रहें। अंत में अनिल कुमार गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा मेनेजर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों, समाज सेवियों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ साथ समस्त संभ्रांत नागरिको का आभार व्यक्त कर स्वास्थ्य शिविर का समापन किया गया।
आनन्द बॉबी चावला झांसी


