*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*गुजरात के शहरों में प्लास्टिक मुक्त स्वदेशी मेलों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहन*
..............
*2025 में राज्य के 16 शहरों में आयोजित स्वदेशी मेलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ*
..............
*मेलों में दो महीने के दौरान 40.50 लाख से अधिक लोग उमड़े*
..............
*स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत ही विकसित भारत के निर्माण का राजमार्ग है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी*
..............
*गांधीनगर, 24 नवंबर :* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल होने का आह्वान किया है। गुजरात में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक जारी है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन मे राज्य सरकार ने ग्रामीण कारीगरों, हस्त शिल्प कलाकारों और छोटे उद्योगों को समर्थन देने के लिए अनेक नई पहलें शुरू की हैं। ‘गुजरात आत्मनिर्भर यात्रा’, ‘जी-मैत्री योजना’ और ‘महिला उद्योग सहाय योजना’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य में स्वदेशी उत्पादों को एक नई ऊर्जा मिल रही है। राज्य में तहसील और जिला स्तर पर ‘स्वदेशी मेला’, ‘वॉक फॉर स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान को जनभागीदारी का स्वरूप दिया गया है।इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहरी विकास वर्ष 2025 के अंतर्गत राज्य के 16 शहरों में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया गया। 10 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2025 के दौरान 16 शहरों में ‘प्लास्टिक मुक्त’ स्वदेशी मेले आयोजित किए गए, जिनमें 40.50 लाख से अधिक लोगों ने भ्रमण किया। इन मेलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हुई। राज्य के भावनगर, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़, राजकोट, सूरत, वडोदरा, आणंद, गांधीधाम, मेहसाणा, मोरबी, नडियाद, नवसारी, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर और वापी में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों के आयोजन में महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया।*540 स्वयं सहायता समूहों को 2707 स्टॉल आवंटित किए गए*इन मेलों में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को प्रोत्साहन देने के लिए 540 स्वयं सहायता समूहों को 2707 स्टॉल आवंटित किए गए थे। मेला भ्रमण करने आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए गेम शो, संगीत कार्यक्रम, लोक डायरा, पपेट शो (कठपुतली शो) और नाटकों का भी आयोजन किया गया था। आगंतुकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। दिसंबर महीने में अहमदाबाद में स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले शॉपिंग फेस्टिवल के साथ ही आने वाले समय में नगर पालिका क्षेत्रों में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए दृढ़तापूर्वक कहा है कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत ही विकसित भारत के निर्माण का राजमार्ग है। आने वाले समय में देश का प्रत्येक नागरिक ‘वोकल फॉर लोकल’ का वाहक बनेगा और हर नागरिक स्वदेशी के मंत्र को आत्मसात करेगा। 2047 में जब भारत अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा, तब भारत अवश्य एक विकसित राष्ट्र होगा।
.............



