*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*जामनगर को मिला सौराष्ट्र का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज*
-----
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में 226 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित सौराष्ट्र के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया*
-----
*सुभाष ब्रिज से सात रास्ता सर्किल तक का नया रूट मिलने से नागनाथ जंक्शन, ग्रेन मार्केट, बेडी गेट जैसे क्षेत्रों में यातायात समस्या का निवारण होगा*
-----
*3750 मीटर लंबे इस ब्रिज के अंडरस्पेस में 1200 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग, स्पोर्ट्स एक्टिविटी तथा फूड जोन जैसी सुविधाओं का समावेश*
-----
*गांधीनगर, 24 नवंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को जामनगर में 226.99 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सौराष्ट्र के सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। सात रास्ता सर्किल से सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा तक के इस फोर लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर ब्रिज की लंबाई 4 एप्रोच सहित 3750 मीटर है। मुख्य ब्रिज फोर लेन 16.50 मीटर का है, जबकि इंदिरा मार्ग तथा द्वारका रोड एप्रोच टु लेन 8.40 मीटर के हैं। इस फ्लाईओवर ब्रिज के कारण जामनगर के नागरिकों को द्वारका, रिलायंस, नायरा, जीएसएफसी की ओर तथा राजकोट रोड की ओर आसान परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे ब्रिज के नीचे स्थित मुख्य चार जंक्शनों सात रस्ता सर्किल, गुरुद्वारा जंक्शन, नर्मदा सर्किल तथा नागनाथ जंक्शन पर होने वाले यातायात जाम एवं दुर्घटना जैसी समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी, परिणामस्वरूप ईंधन व समय की बचत होगी।इतना ही नहीं; सुभाष ब्रिज से सात रास्ता सर्किल होकर लाल बंगला सर्किल तक का नया रूट मिलने से नागनाथ जंक्शन, तीन दरवाजा (ग्रेन मार्केट), बेडी गेट जैसे क्षेत्रों में यातायात समस्या का निवारण होगा। इस विकास कार्य के साथ ही ब्रिज के नीचे स्थित अंडरस्पेस को भी नागरिक सुविधा के लिए विकसित किया गया है; जिसमें कुल 61 स्पेस में 1200 से अधिक वाहनों की पार्किंग व्यवस्था (850 टू-व्हीलर्स, 250 फोर-व्हीलर्स, 100 रिक्शा, 100 अन्य तथा 26 बस पार्किंग) शामिल है। इसके अलावा; कुल 4 स्पेस में पे एण्ड यूज टॉयलेट, 1 लोकेशन पर श्रमिक सुविधा केन्द्र (लेबर चौक), 10 स्पेस में स्पोर्ट्स एक्टिविटी, 4 लोकेशन पर वेटिंग/सिटिंग की व्यवस्था और 4 लोकेशन पर फूड जोन की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित हुआ यह फ्लाईओवर ब्रिज जामनगर के नागरिकों के जीवन में सरलता व सुगमता लाकर शहर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया, शिक्षा राज्य मंत्री श्री रीवाबा जाडेजा, सांसद श्री पूनमबेन माडम, महापौर श्री विनोदभाई खीमसूर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मयबेन गरसर, महानगर पालिका की प्रभारी मंत्री श्री पल्लवीबेन ठक्कर, विधायक सर्वश्री मेघजीभाई चावडा, दिव्येशभाई अकबरी, उप महापौर श्री कृष्णाबेन सोढा, स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री नीलेशभाई कगथरा, जिला कलेक्टर श्री केतन ठक्कर, महानगर पालिका आयुक्त श्री डी. एन. मोदी, जिला विकास अधिकारी श्री अंकित पन्नू, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि मोहन सैनी, मनपा में शासक पक्ष के नेता श्री आशिष जोशी, सचेतक श्री केतनभाई नाखवा, अग्रणी सर्वश्री बीनाबेन कोठारी, प्रकाशभाई बांभणिया, मेरामण भाटू, विजयसिंह जेठवा आदि उपस्थित रहे।
-----


