उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया।
चंदगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी रसूलपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को चौपाल लगाकर आम जनमानस को जानकारी दी एसडीएम एन राम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराना सभी किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिन किसानों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे शीघ्र कर लें। फार्मर रजिस्ट्री के अभाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।एन राम ने लेखपालों, पंचायत सहायकों और कोटेदारों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के किसानों की रजिस्ट्री समय से पूर्ण कराएं और उन्हें योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है, इसलिए ग्रामीण जागरूकता जरूरी है।

