विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
“हसदेव नदी में रेत माफिया का खुला खेल… प्रशासन गायब, अधिकारी फोन तक नहीं उठाते!” पत्रकारों का
एंकरएमसीबी जिला मनेद्रगढ़ में हसदेव नदी के चैनपुर—चिरमिरी—मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग की पुलिया के नीचे…
सुबह–शाम धड़ल्ले से ट्रैक्टरों की आवाजाही…!
रेत माफियाओं का खुला आतंक…!
न कोई डर… न कोई रोकथाम…!
TTn न्यूज़ न्यूज़ पत्रकारों की टीम मौके पर मौजूद रही…कई घंटों तक अवैध रेत खनन का खेल चलता रहा…!
सबसे बड़ी बात—
खनिज विभाग के अधिकारी दयानंद तिगा और अन्य अधिकारी…
कई बार कॉल करने के बाद भी फोन नहीं उठाते…
मीडिया के सवालों से बचते नज़र आते हैं…!
पहले भी कई बार खबर चली…
लेकिन खनिज विभाग की चुप्पी आज भी बरकरार है…
क्या सेटिंग है…?
क्या मिलीभगत है…?
क्यों नहीं टूट रहा रेत माफियाओं का मनोबल…?
मुख्य मार्ग पर… पुलिया पर…
सुबह–शाम खुलेआम रेत का अवैध कारोबार…
और विभागीय अधिकारी — पूरी तरह मौन…!
यह बड़ा सवाल जनता का भी है और मीडिया का भी—
क्या प्रशासन इस रेत माफिया गठजोड़ के सामने बेबस है…?
--
