आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 14 नवम्बर 2025
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु काली माता मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर में शिविर सम्पन्न
झांसी : नाकों भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की सुपरविजन में, डॉ. पी० के० कटियार प्रमुख मंडलीय अधीक्षक और डॉ० सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ० एस० के० गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं दिशा क्लस्टर की पहल पर एक सामान्य स्माल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लाल काली माता मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर झाँसी में किया गया।सर्वप्रथम शिविर का शुभारंभ एमएलसी श्रीमती रमा आर० पी० निरंजन ने फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मंडलीय अधीक्षक डॉ० पी०के० कटियार जी, जिला चिकित्सालय झाँसी, उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० अंशुमान तिवारी, डॉ० एस०के० गुप्ता (नोडल) अधिकारी की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एम्एलसी महोदया रमा आर० पी० निरंजन दुवारा आम जन मानस को शिविर के माध्यम से दी जा रही सेवाओ का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की बात की गयी, एवं शिविर की सराहना की। साथ में सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० एस० के० गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा नोडल अधिकारी ने किया गया। उप जिला क्षयरोग अधिकारी ने शिविर की रूपरेखा को जाना एवं उपस्थित सभी स्टाफ से बात की और शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए लोगो को कहा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने आमजन मानस को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया गया। सिवेंद्र प्रताप सिंह किशोर/किशोरी परामर्शदाता (अर्श) ने कहा कि देश का भार युवाओं पर है लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण युवा कहीं न कहीं जोखिम पूर्ण कार्य कर रहे है जिसको ध्यान मे रखते हुए कड़ी से कड़ी को जोड़ने के लिए इस मुहिम मे युवाओ की सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अवधेश कुमारी पटेल एसटीआई परामर्शदाता ने यौन संचारित रोगों एवं समस्याओ के बारे में लोगो को बताया। अंकित मिश्रा संपूर्ण सुरक्षा परामर्शदाता ने शिविर में उपस्थित सभी लोगो को एचआईवी/एड्सके साथ साथ हेपेटाईटस-बी और सी के बारे में जानकारी दी और 1097 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। कैंप के माध्यम एचआईवी/वीडीआरएल एवं हेपेटाईटस बी, सी, सुगर, बीपी, एवं दवाई निशुल्क वितरण किया गया है और लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाए मुहैया कराई गई। इसके साथ ही कुछ चयनित बस्तियों, चौराहों पर एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान को लेकर पोस्टर /पम्पलेट्स मुद्रण एवं प्रदर्शन/वितरण भी किया गया। इस शिविर के माध्यम से प्रतिनिधियों को एवं जिला चिकित्सालय झाँसी एवं अन्य स्टाफ को मिमेन्टो वितरित किए गए। स्माल सामान्य स्वास्थ्य शिविर में दिशा क्लस्टर से शेलेन्द्र यादव सीएसओ, अर्श से सिवेंद्र प्रताप सिंह, (किशोर/किशोरी परामर्शदाता), संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से अंकित मिश्रा (परामर्शदाता) मनोज प्रजापति (एलटी), अनिल कुमार गुप्ता (मेनेजर), चांदनी सौनाकिया, नरेन्द्र (ओआरडब्लू), परमार्थ समाज सेवी संस्थान से माधव, शिवानी, जिला क्षय रोग सेंटर से रूपेश नामदेव (डीपीसी), नगरीय स्वास्थ्य केंद्र तालपुरा से डॉ० रेनू तरैया एवं उनकी टीम, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव गेट बाहर से डॉ० प्रदीप अग्रवाल जी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।अंत में अनिल कुमार गुप्ता संपूर्ण सुरक्षा मेनेजर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों, समाज सेवियों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ साथ समस्त संभ्रांत नागरिको का आभार व्यक्त कर स्वास्थ्य शिविर का समापन किया गया।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।




