*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*सांसद श्री शोभनाबेन बारैया की अध्यक्षता में अरावली जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई*
सांसद का अधिकारियों को जनता की मांग को देखते हुए समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का सुझाव
अरावली जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद श्री शोभनाबेन बारैया की अध्यक्षता में जिला ग्राम विकास अभिकरण द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद ने कलेक्टर श्री प्रशस्ति पारीक एवं उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही अरावली जिले में विभिन्न विभागों द्वारा नियोजित संचालन एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी गई एवं आवश्यक सुझाव दिये गये। इस बैठक में सांसद शोभनाबेन बारैया ने कहा कि जनता की विभिन्न मांगों का समुचित समाधान किया जाए और लोगों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध गतिविधियां की जाएं ताकि जिले में विकास कार्यों को गति दी जा सके. वहीं सांसद ने सुझाव दिया कि योजना इस प्रकार बनायी जाये कि अधिक से अधिक लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी हो और दूर-दराज के लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ मिले.जिला विकास समन्वय और निगरानी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंकाबेन डामोर, मोडासा नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरजभाई शेठ, जिला विकास अधिकारी श्री दीपेश केडिया, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर श्री डी.वी. मकवाना, जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक श्री राजेश कुचारा, जिला और तालुका पंचायत सदस्य। समिति के सदस्य, नेतागण के साथ-साथ पदाधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


