हरदोई बेनीगंज 26 वीं श्रीमद् भागवत कथा एवं अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बेनीगंज हरदोई। सीबीजी इंटर कॉलेज आफ साइंस में बीते 21 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक अनवरत चल रही 26 वीं श्रीमद् भागवत कथा एवं अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के कथा व्यास परम पूज्य मदन मोहन दास जी महाराज श्रीवृंदावन धाम के मुखारविंद से बृहस्पतिवार को दोपहर की बेला में जरासिंधु की कथा सुनाया।कथा में बैठे कथा को सुनकर श्रद्धालुजन मंत्र मुग्ध हो गए। जरासिंधु का लगातार भगवान श्री कृष्ण से द्वंद युद्ध होने के उपरांत दो खंड कर डाले जिससे कि जरासिंधु भगवान श्री के परम धाम को पधार गए।वही जरा सिंधु के कारागार में 20,800 बंदी राजाओं को स्वतंत्रता की मुक्ति मिली। जरासंध की कथा के साथ-साथ द्वारकाधीश श्री कृष्ण जी महाराज एवं सुदामा जी के मार्मिक चरित्र का गुणगान किया।इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंचे सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह ने कथा व्यास सहित तमाम संभ्रांत एवं सम्मानित व्यक्तियों को भगवान की प्रतिमा एवं बैग, वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी सीबीजी इंटर कॉलेज आफ साइंस के प्रधानाचार्य गिरिजेश तिवारी ने देते हुए बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2025 को शाम 7:00 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इस अवसर पर परीक्षित के रूप में कथा को सुन रहे अनिल द्विवेदी एवं सधर्म पत्नी,नगर क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुजन, छात्र एवं छात्रा, एवं विद्यालय परिवार सहित कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

