रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
*फैजबाग गांव में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी*
*शमशाबाद* थाना क्षेत्र के गांव फैजबाग में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत के पास एक अज्ञात शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रमेश सिंह पुलिस बल के साथ शाम 4 बजे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थोड़ी देर बाद लगभग 5 बजे क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी करीब 5:14 बजे मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए।पुलिस ने शव के आसपास के क्षेत्र की से जांच की और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों को शव की शिनाख्त के लिए सूचना भेज दी गई है। शव मिलने से इलाके में दहशत और का माहौल बना हुआ है।

