*संवाददाता सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी*
*बाइट- अनूप श्रीवास्तव (संचालक )*
हेडलाइन ⤵️
*स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भव्य उद्घाटन*
एंकर-⤵️
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र स्थित बिन्दकी बस स्टॉप के पास स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे जनपदवासियों के लिए सुंदर अवसर बताया।आज शहर के मुस्लिम इंटर कालेज प्रांगण में फतेहपुर स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदर्शनी में अधिकांश समान अपने उत्तर प्रदेश का बना हुआ है । सरकार की मंशा है कि स्वदेशी समान का उपयोग हो जिससे जनता अपने ही प्रदेश में बने हुए उपकरणों वा समान की खरीद करें । संचालक अनूप श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी प्रदर्शनी जन सहयोग एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित है। जो स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है। पूरी तरह स्वदेशी शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी में भदोही की कालीन, लुधियाना के ऊनी कपड़े, कश्मीरी शाल, बनारसी साड़िया, फिरोजाबाद के मोजे, कश्मीरी ड्राई फ्रूट, कंबल, स्वेटर जयपुरी स्वीट्स, बच्चों के खिलौने, इसके अलावा फर्नीचर का समान भी उपलब्ध है ।संचालक अनूप श्रीवास्तव ने फतेहपुर वासियों से अपील किया कि यह प्रदर्शनी 21 दिसंबर तक चलेगी आप सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और मेले का आनंद उठाएं । इस मौके पर मनोज मिश्रा मनु, विक्रम सिंह चंदेल नीरज गुप्ता, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।



