संवाददाता रेहान खान फर्रुखाबाद,9452755077
फर्रुखाबाद में 6 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद नाले में गिरे 60 वर्ष वृद्ध का शव बरामद, पैर फिसलने से हुआ था हादसा
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा गल्ला मंडी में एक दुखद घटना हुई, जहां शेर सिंह राजपूत (60) नामक व्यक्ति के ठोकर लगने से नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने नगर पालिका की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शव को बाहर निकाला।शेर सिंह राजपूत के परिवार में उनकी दो बेटियां मिथलेश और आरती, और एक छोटा बेटा दीपू राजपूत हैं। उनका बड़ा बेटा पहले ही नाले में गिरकर मर चुका था। शेर सिंह पल्लेदारी का काम करते थे।इस घटना के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है समाजसेवी बॉबी गुप्ता भाजपा नेता एडवोकेट पवन वर्मा सभासद फुरकान अहमद खां सभासद जयवीर शाक्य घटनास्थल पर पहुंचे। सफाई नायक अयूब अली और राजेश कुमार अपनी टीम के साथ रहे मौजूदथाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कमरे का वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है शाम को 5:45 पर शेर सिंह नाले में जाकर गिर गया काफी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकल गया है नल से गिरने से उसकी मृत्यु हो चुकी है सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


.jpg)
