आनन्द बॉबी चावला झांसी यूपी
झांसी
दिनांक 06 नवम्बर 2025
मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग ने मऊरानीपुर में की महिला जनसुनवाई
मा0 सदस्या ने समूह की महिलाओं के कार्यों को सराहा
झांसी : आज मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई मऊरानीपुर तहसील सभागार में आयोजित की गयी है।महिला जनसुनवाई में महिला उत्पीडन से संबंधित 28 शिकायती प्रकरण प्राप्त हुए, जो राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, प्रधानमंत्री आवास, पशु चिकित्सा, आदि विभागों से संबंधित रहीं, जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
महिला जनसुनवाई में सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्तालाप किया तथा समूह की महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जाना और महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, महिला थानाध्यक्ष रजनी बाला सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

