आनन्द बॉबी चावला झांसी यूपी
झांसी दिनांक 06 नवम्बर 2025
जनपद के मान्ताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 07 नवम्बर को नवीन सभागार कलैक्ट्रेट मे
झांसी : अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन (Rationalization) कराये जाने एवं मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढाने हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्भाजन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर सम्माजन एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के परिवर्तन के निर्देश दिये गये हैं।उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराते हुए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन/समायोजन आदि से संबंधित तैयार किये गये संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा किये जाने हेतु जनपद के मान्ताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 07 नवम्बर 2025 को पूर्वा० 11:30 बजे स्थान नवीन, सभागार, कलैक्ट्रेट, झॉसी में बैठक आहूत की गयी है।
आनन्द बॉबी चावला झांसी
