मल्लावां हरदोई मे भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर एकता यात्रा रैली निकाली गई।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिलग्राम- मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष सिंह आशू की अध्यक्षता में श्री दिव्य कृपाल महाविद्यालय गोसवा से मल्लावा स्वराज आश्रम तक भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता यात्रा कार्यक्रम में मा, अशोक रावत सांसद मिश्रिख लोक सभा क्षेत्र जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ सम्मिलित होकर यात्रा संपन्न की गई। सरदार पटेल ने 565 रियासतों का एकीकरण करके अखण्ड भारत की रचना की।राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है।एकता यात्रा महज़ एक कार्यक्रम नहीं अपितु प्रत्येक नागरिक के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योत जलाने का प्रयास है। हम सब मिलकर सरदार पटेल के मूल्यों को आत्मसात् करते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, संदीप सिंह, श्रवण कनौजिया सत्येंद्र सिंह मुन्ना (ब्लॉक प्रमुख बिलग्राम) रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख माधौगंज), अनिल राठौर (चैयरमैन बिलग्राम) अभय शंकर शुक्ला (वरिष्ठ भाजपा नेता) मंगतराम अर्कवंशी (जिला मंत्री), श्रीमती रामनन्दिनी वर्मा (जिला मंत्री), शिवराज सिंह "बाबा",अरुण कुशवाहा, जतिन पटेल (जिला मंत्री), मण्डल अध्यक्ष गण नीरज सिंह चंदेल, शैलेन्द्र सिंह, अजीत कश्यप, नीरज गुप्ता, आनंद सैनी रामदास वर्मा,प्रधान जयराम अरविंद वर्मा (प्रधान),जयप्रकाश प्रधान संतोष कुमार गुप्ता प्रधान रणधीर पटेल (प्रधान) सचेन्द्र प्रताप सिंह (प्रधान) धर्मेंद्र सिंह (प्रधान), आचार्य सतीश चंद्र मिश्रा, सी पी वर्मा, शिवेंद्र पटेल, नंदकिशोर गुप्ता, विवेक गुप्ता, विनय गुप्ता, नरेश वर्मा, राकेश वर्मा, पूणेंद्र वर्मा, लल्लन सिंह चंदेल, श्रीमती दीपा विश्वास, श्रीमती गीता गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा), श्रीमती आरती गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा), अमित गुप्ता गोपाल, कुलदीप कटियार, उज्जवल गुप्ता, गोविंद द्विवेदी,मुकेश पाठक, वीरेंद्र मिश्रा, आदित्य सिंह 'गुड्डू" , वैभव प्रताप सिंह "छोटे प्रधान", विनीत विक्रम पटेल, बब्बू सिंह, विशाल पटेल, श्री आकाश पटेल , आनंद पटेल, समेत सभी प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, सम्मानित क्षेत्रवासी व छात्र/ छात्राएं मौजूद रहे।


