*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को नवसारी में राज्य के 13वें अत्याधुनिक बस पोर्ट का लोकार्पण करेंगे*
..............
*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आम लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त बस पोर्ट देने का अभिनव विचार मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में साकार हुआ*
..............
*82 करोड़ रुपए के खर्च से 5025 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित अत्याधुनिक बस पोर्ट के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य रहेंगे मौजूद*
*गांधीनगर, 24 नवंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार, 25 नवंबर को नवसारी में 82 करोड़ रुपए के खर्च से 5025 वर्ग मीटर क्षेत्र में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं वाले बस पोर्ट का लोकार्पण करेंगे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के बस अड्डों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कायाकल्प करने का विजन दिया है, ताकि आम नागरिकों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त बस पोर्ट उपलब्ध हो सकें।
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने राज्य में बनने वाले बस अड्डों को प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस पोर्ट के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण अपनाया है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर बनने वाले ऐसे बस पोर्ट में यात्रियों की सुविधा के लिए डीलक्स वेटिंग रूम, आर.ओ. पानी की व्यवस्था, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, रिफ्रेशमेंट के लिए कैंटीन, दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की सुविधा और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब तक राज्य में ऐसे 12 बस पोर्ट बनाए गए हैं।
इतना ही नहीं, बड़े शहरों के बस पोर्ट में मूवी थियेटर, बैंक्वेट हॉल और शॉपिंग मॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल राज्य के 13वें बस पोर्ट का मंगलवार, 25 नवंबर की शाम पांच बजे नवसारी में लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल, राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री तथा नवसारी जिला के प्रभारी मंत्री श्री कनुभाई देसाई, आदिजाति विकास मंत्री श्री नरेशभाई पटेल और परिवहन राज्य मंत्री श्री प्रवीणभाई माली सहित कई विधायक और सांसद उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सुविधा युक्त बस पोर्ट के निर्माण के चलते राज्य में पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव, व्यापारियों के लिए नए अवसर और युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार एवं करियर के लिए तथा छात्रों को पढ़ाई के लिए आवागमन की प्रभावी सार्वजनिक परिवहन सुविधा मुहैया कराने के साथ ही गुजरात एक महत्वपूर्ण ट्रैवल हब बन गया है।
...
