हरदोई मल्लावां पुलिस ने साइकिल चोर को पकड़ा 11 साइकिल हुई बरामद सातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई मल्लावां थाना पुलिस ने साइकिल चोर को पकडा जिसके कब्जे में 11 साइकिल चोरी की बरामद की गई पुलिस ने साइकिल चोर को 11 साइकिल समेत स्थानीय थाना मल्लावां लाकर विधिक कार्रवाई की ।जानकारी के अनुसार मल्लावा पुलिस ने साइकिल चोर इकबाल पुत्र बसी उम्र 50 वर्ष निवासी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव जो संदिग्ध हालत में मल्लावां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक साइकिल समेत पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने 10 साइकिल और काबूली जिसको पुलिस ने मौके पर जाकर बरामद किया।अभियुक्त के पास कुल 11 साइकलिंग चोरी की बरामद हुई साइकिल चोरी का सरगना को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह उपनिरीक्षक महमूद आलम हेड कांस्टेबल संजय रावत कांस्टेबल अंकित गुप्ता सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि साइकिल चोर इकबाल काफी सर्कस प्रवृत्ति का चोर है इसका चोरी का धंधा काफी दिनों से चला आ रहा है पुलिस ने निगरानी करके गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
