Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कानपुर: 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति : मैनपुरी के सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, विजिलेंस जांच के आदेश

 *100 करोड़ की बेनामी संपत्ति : मैनपुरी के सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, विजिलेंस जांच के आदेश*

ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 

कानपुर। मैनपुरी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ऋषिकांत शुक्ल के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कानपुर पुलिस की ओर से गठित एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) की रिपोर्ट में उनके पास 100 करोड़ रुपये की अकूत और बेनामी संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। इसी आधार पर शासन ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है।

गिरोह को सहयोग का आरोप

एसआईटी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के गिरोह को सहयोग दिया था। वहीं, सीओ शुक्ल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनके निलंबन के बाद पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

पहले भी कई पर हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में कमिश्नरेट पुलिस ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे से करीबी संबंध रखने वाले इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को भी निलंबित किया था। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों और केडीए कर्मियों को एसआईटी की ओर से नोटिसें भेजी गई थीं।

*परिजनों और साझेदारों के नाम पर संपत्ति :-

एसआईटी जांच में यह भी सामने आया कि सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने खुद, अपने परिजनों और साझेदारों के नाम पर 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। कुछ समय पहले पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने “ऑपरेशन महाकाल” के तहत अधिवक्ता अखिलेश दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी सिलसिले में गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस और वकीलों के गठजोड़ का भी खुलासा किया था।

*सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही :-

सीओ ऋषिकांत शुक्ल का नाम सबसे पहले इसी जांच में सामने आया था। अब उनका निलंबन व विजिलेंस जांच की संस्तुति शासन की ओर से अधिवक्ता अखिलेश दुबे प्रकरण में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe