Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

झांसी: पैमाइश के बाद पत्थरगड्डी को उखाड़ कर पुनः कब्जा करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज :- डी0एम0

 झांसी 

दिनांक 03 नवम्बर 2025

पैमाइश के बाद पत्थरगड्डी को उखाड़ कर पुनः कब्जा करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज :- डी0एम0 


  जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए महिलाओं/बालिकाओं के साथ हुए अपराधो में सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी


  लक्ष्य निर्धारित करते हुए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें 


  जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील झाँसी में शिकायतों को सुन निस्तारण करने के दिए निर्देश


  शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए

आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें


  शिकायतकर्ता का शिकायत निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का सही निस्तारण माना जाएगा 


  तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश 


  समस्त विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समय सीमा में निस्तारण कर स्वयं मौके का निरीक्षण करें 


   झांसी।  तहसील झाँसी सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ऐसे प्रार्थनापत्र जो विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हैं। उन्हें प्राथमिकता से निस्तारित करते हुए आवेदनकर्ता को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

    समाधान दिवस के मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस सहित थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, शिकायत निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। शिकायतकर्ता का शिकायत निस्तारण से संतुष्ट होंना ही शिकायत का सही निस्तारण माना जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्राप्त शिकायतों को अधिकारी स्वयं संज्ञान में लें और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें, ताकि शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता को परखा जा सके। उन्होंने मौके पर ही निस्तारित शिकायतों के शिकायतकर्ता से फोन से वार्ता करते हुए संतुष्टि की जानकारी ली।

    सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए की तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के समस्त लाभार्थी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए कार्य में तेजी लाएं ताकि शत प्रतिशत किसानों की फार्म रजिस्ट्री की जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिन्होंने अभी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है उन्हें शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित किया जाएगा।

    जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निजी भूमि सहित सरकारी भूमि/चकरोड परअवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित लेखपालों से कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में  धारा 145 पर कार्यवाही करें, उन्होंने धारा 24, पुलिस द्वारा धारा 107 /16,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा 447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरण जहां भूमि पेमाइश और पत्थर गड्ढी करने के बाद भी दबंगों द्वारा पत्थर गड्डी उखाड़ कर भूमि पर कब्जा किया जाता है तो मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

     सम्पूर्ण समाधान दिवस पर श्रीमती रिंकी राजपूत पत्नी गोपीराम राजपूत निवासी बड़ा गाँव गेट बाहर लार्ड महाकालेश्वर मंदिर के पास थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आज दिनाँक 03.11.2025 को सुबह करीब 06:00 बजें प्रार्थिया की पुत्री कु० राखी राजपूत उम्र 17 वर्ष पुत्री श्री गोपीराम राजपूत रोड पर सब्जी लेने गयी थी तभी वहाँ पर पड़ोस के ही रहने वाला पियूष पाल पुत्र कालीचरन पाल निवासी बड़ागाँव गेट वाहर लार्ड महाकालेशवर मन्दिर के पास थाना कोतवाली जिला झॉसी आया और प्रार्थिया की पुत्री का हाँथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा प्रार्थिया की पुत्री ने इसका विरोध किया तो पियूष पाल ने पुत्री के गाल पर तमाचा मारा और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। प्रार्थिया की पुत्री ने घर आकर सारी बात बतायी इससे पहले भी उक्त व्यक्ति कई वार प्रार्थिया की पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर चुका है,जिसकी शिकायतें कई बार प्रार्थिया ने सम्बन्धित थाने व उच्च अधिकारियों से की परन्तु उक्त व्यक्ति प्रभावशाली होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुयी।अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थिया की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।

    जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसएचओ को प्रार्थना पत्र पर संवेदनशील होकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति किए गए अपराधों पर सख्ततम कारवाई सुनिश्चित की जाए ।

     इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य, सीएमओ डॉ0 सुधाकर पांडेय, एएसपी  अरीवा नोमान, एडीएम वित्त एवं राजस्व  वरुण कुमार पांडेय,एसडीएम सदर  गोपेश तिवारी सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe